Siddharth Shukla को लेकर एक बार फिर नम हुई फैंस की आंखें, इस दिन को याद कर कही दिल रुला देने वाली ये बात

नई दिल्ली: लोगों के दिलों में अपने अभिनय और अपने अलग अंदाज से जगह बनाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) आज इस दुनिया में हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें और उनका अलग मिजाज आज भी हमारे बीच है। कुछ शख्सियत ऐसी होती हैं, जो मरने के बाद भी कभी दिलों में नहीं मरा करती, उन्हीं में से सिद्धार्थ शुक्ला भी थे।

Pic Credit @ realsidharthshukla Instagram

2 सितंबर 2021 को अपने सभी फैंस का दिल तोड़ते हुए अचानक इस सितारे (Siddharth Shukla) ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके अचानक हुए इस निधन से सभी हैरान थे, लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा था, कि सिद्धार्थ जैसी शख्सियत अचानक इतनी जल्दी कैसे इस दुनिया को छोड़ कर जा सकते हैं। मगर सच्चाई यही थी की, चमकता हुआ ये सितारा अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं था।

Pic Credit @ realsidharthshukla Instagram

आज यानि 2 सितंबर को Siddharth Shukla के निधन को पूरा एक साल हो गया है। उनकी डेथ एनिवर्सरी पर एक बार फिर उनके फैंस को इस अभिनेता की यादों ने झकझोर कर रख दिया है। सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ही सोशल मीडिया पर आंसूओं का सैलाब आया हुआ है। उनके चाहने वाले उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Pic Credit @ realsidharthshukla Instagram

सिद्धार्थ को याद करते हुए उनके एक फैन ने लिखा, “तुम्हारी यादों के फूलों को मुरझाने नहीं देंगे हम, हमने अपनी आंखे रखी हैं, यादों के फूलो में पानी देने के लिए। मिस यू भाई।”

वहीं उनके एक चाहने वाले ने लिखा, “तो क्या हुआ जुदा हुए, पर है खुशी मिले तो थे। मिस यू शुक्ला जी।”

Pic Credit @ realsidharthshukla Instagram

उनके एक फैन लिखते हैं, यह दिन सभी #SidHearts के लिए काला दिवस है हमने एक लीजेंड खो दिया। एक पूरा साल हो गया और अभी भी आपके द्वारा खत्म नहीं किया जा सकता है। मिस यू सिद्धार्थ शुक्ला भाई लाइक नो एंड #SidharthShuklaLivesOn’

इस दिन यानि 2 सितंबर को तहस-नहस कर देने वाला बताकर सिद्धार्थ के एक फैन ने लिखा, हमारे दिल में हमेशा के लिए, वो दिन जिसने हमारी जिंदगी को तहस- नहस कर दिया, लेकिन मुझे पता है कि आप कहीं भी हों, आपको अपने आस-पास हो रही सभी अच्छी चीजों पर गर्व है। सिद्धार्थ शुक्ला आप, हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। सिड इज किंग, शांति।

https://twitter.com/SoumitraSom/status/1565544652513501185?s=20&t=48TzYaXOzxGAwVyVr6wj2w

आपको बताते चलें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन विज्ञापनों में एक मॉडल के तौर पर की थी। इसके बाद साल 2008 में उन्हें टीवी सीरियल “बाबुल का आंगन छूटे ना” (Babul Ka Aangann Chootey Na) में अभिनय करने का मौका मिला। यहीं से उनका शानदार टेलीविजन और फिल्मी करियर शुरू हुआ था।

तुर्की में विश्व के बेस्ट मॉडल का खिताब

Pic Credit @ realsidharthshukla Instagram

एक सामान्य परिवार से होने के बावजूद, तुर्की (Turkey) जैसे देश में 40 मॉडल्स को हराकर Siddharth Shukla ने बेस्ट मॉडल का खिताब अपने नाम किया था। साल 2004 में मॉडलिंग करने के बाद उन्हें 2005 में तुर्की में इंडिया को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने जीत के साथ भारत का तिरंगा और ऊंचा किया था।

Pic Credit @ realsidharthshukla Instagram

उनके पिता अशोक शुक्ला (Ashok Shukla) एक सिविल इंजीनियर थे और उनकी मां एक गृहणी।

रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 13 में खिताब जीतने के बाद सिद्धार्थ का तारा आसमान की उंचाईयों को छूने लगा था। बड़ी तेजी के साथ वह कामयाबी पा रहे थे। लोग उनके मिजाज और स्टाइल से काफी प्रभावित थे। दिन-ब दिन उनकी फैन फोलोइंग बढ़ती जा रही थी, लेकिन वो कहते हैं ना ईश्वर जब जिसे बुलाता है, उसे जाना ही पड़ता है। 2 सितंबर 2021 को मुंबई में दिल को जीत लेने वाले इस सितारे ने इस दुनिया से रुखसती ली और अपनी यादों के फूल वो इस संसार में अपने चाहने वालों के लिए बिखेर कर हमेशा के लिए ईश्वर की गोद में चले गए।

Exit mobile version