एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे का प्लेबैक,कीमत 1,200 से भी कम

boat Rockerz 255  

Boat कंपनी ने अपने नए नेकबैंड को लॉन्च कर पेश किया है। बता दें ग्राहक इस नैकबैंड को boat Rockerz 255  के नाम से जान सकते है। कंपनी का ये बैंड ऐसे लोगो के लिए बोहत काम में आएगा जो काफी ज्यादा गाने सुनते है। बात करें इसमें पेश की गई खासियत की तो आप इसे 10 मिनट में फुल चार्ज कर 60 घंटो तक इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

boat Rockerz 255  की कीमत

बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसे बेहद कम कीमत में पेश कर लॉन्च किया है। इच्छुक ग्राहक इसे 1,199 में इस नेकबैंड की खरीदी कर इसका इस्तेमाल कर सकते है। बता दें आप सभी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अमेजन और फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सकते है। कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट में मैवेरिक मरून, स्पेस ब्लू, स्टनिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।

boat Rockerz 255  specifications in hindi

Exit mobile version