ONE PLUS PAD: जल्द होगा खरीदी के लिए उपलब्ध, कीमत और स्पेसिफीकेशन की जानकारी हुई लीक

ONE PLUS PAD LAUNCHING

हाल ही में ONE PLUS कंपनी ने एक इवेंट के दौरान OnePlus Cloud Launch Event अपने काफी डिवाइस को लॉन्च किया था। इस लॉन्चिंग में शामिल कंपनी का ONE PLUS PAD भी शामिल था। वहीं इस PAD को लेकर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिलहाल इस पैड के कीमत और स्पेसिफीकेशन की जानकारी सामने आए है। अगर आप भी इस पैड को खरीदी करने की सोच रहे है तो आइए जानते है कीमत से लेकर स्पेसिफीकेशन की जानकारी

ONE PLUS PAD PRICE IN HINDI

कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर के आधीकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं किया है। लेकिन इसकी कीमत को लेकर के कहा जा रहा है कि कीमत का खुलासा कंपनी 25 अप्रैल को कर सकती है। बता दें इच्छुक ग्राहक इस पैड की खरीदी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन और वनप्लस की आधीकारिक वेबसाइट से खरीदी कर सकते है।

बात करें इसकी कीमत तो इच्छुक ग्राहक दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन के साथ इस पैड की खरीदी कर सकते है। कंपनी ने इसे 8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ 12 जाबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ खरीदी का मौका मिलेगा कंपनी ने इसके 8 जीबी रैम वेरिएंट को मार्केट में 37,999 रूपये में खरीदी कर सकते है। वहीं 12 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत कंपनी 37,999 रूपये में लॉच कर पेश कर सकती है। इस पैड में कंपनी ने टॉप मॉडल को भी पेश किया है। जिसकी कीमत 39,999 रुपये हो सकती है। बता दें फिलहाल कीमत को लेकर कंपनी ने कुछ साफ नहीं किया है। लेकिन इसकी काफी लीक जानकारी सामने आ चुकी है।

ONE PLUS PAD SPECIFICATIONS IN HINDI

Exit mobile version