OnePlus 11 Jupiter Rock लीमिटेड एडिशन मार्केट में लॉन्च, इन खूबियों से लैस

OnePlus 11 Jupiter Rock लॉन्च

One Plus कंपनी ने अपने ग्राहको के लिए एक स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को लेकर के कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी ने JUPITER  वर्जन में इसे मार्केट में लॉन्च किया है। जिसे आप सभी OnePlus 11 Jupiter Rock  के नाम से जान सकते है। स्पेशल एडिशन के रूप में इसे मार्केट में पेश किया जा रहा है। फोन के बैक पैनल पर यूजर को काफी स्पेशल डिजाइन देखने को मिलेगा जो ग्राहक को अपनी और आकर्षित करने में सक्षम होगा आइए जानते है कीमत से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन के बारें में

OnePlus 11 Jupiter Rock की कीमत

इच्छुक ग्राहक 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट से इसकी खरीदी कर सकते है। बेहतर लुक के साथ इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 58,539 रुपये की कीमत के अंदर मार्केट में लॉन्च किया है। हालांकी इसकी उपलब्धता के बारें में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसे चीन में बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है।

OnePlus 11 Jupiter Rock स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version