OnePlus Nord Buds 2 भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, एक ही दिन में कंपनी ने किए दो प्रोडक्ट्स लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Nord Buds 2 लॉन्च

ONE PLUS लवर्स के लिए खुश खबर कंपनी ने भारतीय बाजार में एक ही दिन में दो प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है। बता दें आज 12 बजे कंपनी ने अपने शानदार ईयरबड्स को लॉन्च किया है। इस ईयरबड्स को आप सभी OnePlus Nord Buds 2 के नाम से जान सकते है। हालांकी आज ही के दिन कंपनी के शानदार स्मार्टफोन को पहली सेल के लिए पेश किया जा रह है। ONEPLUS कंपनी लवर्स के लिए ये किसी खुशखबर से कम नहीं।  आइए जानते है कीमत से लेकर इस बड्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारें में

OnePlus Nord Buds 2 की कीमत

किसी भी प्रोडक्ट के खरीदी से पहले उसकी कीमत जान ने की इच्छा सभी को रहती है। अगर आप भी इस बड्स की कीमत की जानकारी जान ना चाहते है तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें बता दें OnePlus Nord Buds 2 को भारतीय मार्केट में 2,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं बात करें इसकी उपलब्धता की तो इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदी कर सकते है। पहली सेल पर कंपनी की ओर से आकर्षक डिस्काउंट ग्राहक को ऑफर किया जा रहा है। OnePlus Nord Buds 2 की खरीदारी आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड, ईएमआई और नेट-बैंकिंग के जरिए इंस्टैंट 200 रूपये का डिस्काउंट पा सकते है।

OnePlus Nord Buds 2 स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version