
OpenAI की CFO सारा फ्रायर ने बताया कि AI कंप्यूटिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ज़रूरी बहुत बड़े इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने में सरकारी मदद मिल सकती है, क्योंकि AI डेटा सेंटर की लाइफ कितनी होगी, यह पक्का नहीं है।
उन्होंने बताया कि फेडरल लोन गारंटी से “फाइनेंसिंग की लागत सच में कम हो जाएगी”, जिससे OpenAI और उसके इन्वेस्टर्स कंपनी के बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कम दरों पर ज़्यादा पैसे उधार ले पाएंगे।
OpenAI ने सरकार से मदद की गुजारिश ऐसे समय में की है जब वह कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत ज़्यादा खर्च कर रही है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि कंपनी इन इन्वेस्टमेंट की भरपाई कैसे करेगी।
हालांकि कंपनी को इस साल अरबों डॉलर का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है – जो किसी भी स्टार्टअप के लिए बहुत बड़ी बात है – लेकिन यह आंकड़ा OpenAI के एडवांस्ड चैटबॉट्स को चलाने के लिए ज़रूरी कंप्यूटिंग कॉस्ट को कवर करने के लिए काफी नहीं है।