इस दिन लॉन्च हो रहा है oppo का फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत

OPPO FOLDABLE SMARTPHONE

हालहीं में Oppo ने ग्लोबल मार्केट में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर पेश किया था जिसके बाद से ही इस फोल्डेब स्मार्टफोन का लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर पेश करने की तैयारी कर चुका है। आइए जानते है लॉन्च की तारीख और अन्य डीटेल्स के बारें में

Oppo Find N2 Flip की कीमत

बता दें OPPO के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को आप सभी OPPO FIND N2 FLIP  के नाम से जान सकते है। वहीं बात करें इसकी कीमत की यूके में 849 ब्रिटिश पाउंड (लगभग 83,700 रुपये) में पेश किया था लेकिन भारतीय मार्केट में इसकी कीमत पर से कंपनी ने फिल्हाल पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन इसकी भारतीय कीमत लगभग 85,000 रूपये तय कर पेश किया जा सकता है।

Oppo Find N2 Flip कलर ऑप्शन

कंपनी ने इस आगामी स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। ग्राहक इसकी खरीदी एस्ट्रल ब्लैक और मूनलाइट पर्पल कलर में इसकी खरीदी कर सकेंगे वहीं बात करें लॉन्चिंग की तारीख की तो इसे कंपनी 13 मार्च को भारतीय मार्केट में ग्राहको के लीए पेश करेगी

Oppo Find N2 Flip स्पेसिफिकेशन्स

Exit mobile version