विपक्ष का PM पर जुबानी वार कहा-‘संसद भारत की सबसे बड़ी पंचायत है PM का आवास नहीं’

शीतकालीन सत्र है से पहले विवाद है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा..कभी संसद भवन में धरने प्रदर्शन पर रोक को लेकर बयान सामने आ रहे है तो कभी असंसदीय शब्दों को लेकर तंज कसे जा रहे है..

दरअसल हाल ही असंसदीय शब्दों को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन का बड़ा बयान सामने आए है..उन्होंने पीएम को निशाना बनाते हुए कहा-  कि संसद भारत की सबसे बड़ी पंचायत है..

हम अगर गांधी जी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पैरों में बैठकर, अहिंसा अपनाते हुए अगर कोई बात रखने की कोशिश करें तो क्या यह गलत है? यह सदन प्रधानमंत्री का खुद का आवास स्थल नहीं है..

वहीं असंसदीय शब्दों की लिस्ट को लेकर शिवसेना नेता संजय रावत ने कहा कि इस देश में अगर कोई बोलता है कि कोई शब्द असंसदीय है, ये मैं मानने को तैयार नहीं..ये देश सभ्य है..

इस देश की सबसे बड़ी ताकत विनम्रता है..अगर ये कोई मानने को तैयार नहीं तो उन्हें अब बताना पड़ेगा ये देश क्या है, इसका इतिहास क्या है..

Exit mobile version