Sally Kirkland: हॉलीवुड की दिग्गज और ऑस्कर नॉमिनेटेड अभिनेत्री सैली किर्कलैंड (Sally Kirkland) का निधन हो गया है। वे 84 साल की थीं। सैली किर्कलैंड को सबसे ज्यादा पहचान 1987 में आई फिल्म ‘Anna’ से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी विदेशी एक्ट्रेस का किरदार निभाया था, जो अमेरिका में आकर अपने करियर को दोबारा शुरू करने की कोशिश करती है। इस शानदार अभिनय के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था ।
लंबा और शानदार करियर
सैली किर्कलैंड ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी। उन्होंने पहले मॉडलिंग की और फिर थिएटर से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया जैसे – The Sting, JFK और Bruce Almighty। फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी शोज़ में भी काम किया और एक्टिंग सिखाने का काम भी किया।
पिछले कुछ वर्षों में सैली किरलैंड की तबीयत लगातार खराब रहती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कई बार गिरने के कारण हड्डियां तोड़ ली थीं और संक्रमण की समस्या भी झेली।
इसके अलावा उन्हें याददाश्त संबंधी बीमारी डिमेंशिया भी थी, जिसके कारण वे हॉस्पिस केयर में रह रही थीं।
सिनेमा जगत में छोड़ी गहरी छाप
सैली किर्कलैंड न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, बल्कि उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी योगदान दिया। वे कई चैरिटी और एक्टिंग स्कूल से जुड़ी रहीं। उनकी मेहनत, लगन और समर्पण ने उन्हें हॉलीवुड की एक प्रेरणादायक शख्सियत बना दिया। उनका जाना सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।










