बुलडोजर की कार्रवाई पर बोले ओवैसी

Jahangirpuri Voilence : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी और अब उस हिंसा के बाद प्रशासन ने हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही शुरू कर दी है. बुलडोजर की कार्रवाई पर ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आप और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि ये कार्रवाई सिर्फ एक विशेष समुदाय के लोगों को टारगेट करने के लिए है. ना कोई नोटिस और ना ही कोर्ट जाने का मौका दिया जा रहा है. यह सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा देने की कार्यवाही है. AIMIM चीफ ने कार्रवाई को गैर संवैधानिक करार देते हुए सरकार पर एक नया कानून बुलडोजर न्यायशास्त्र चलाने की बात कही है. उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ‘आप’ को भी अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए.

Exit mobile version