पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा कर दिया गया है। रिहा होने के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की सेना पर कई आरोप लगाये। इसके साथ ही गुरुवार को उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया था। अभी एक मुसीबत खत्म ही हुई थी कि इमरान खान फिर मुसीबतों में पढते नजर आ रहे हैं। दरअसल इमरान खान के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हो गया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि वो फिर से जेल जा सकते है।
इमरान खान का राजनीतिक सफर?
पाकिस्तान को साल 1992 में इमरान खान ने वर्ल्ड कप जिताया था, जिसके बाद वो नेशनल हीरो बन गए थे। क्रिकेट के बाद उन्होंने अपना करियर राजनीति में बनाने का सोचा। साल 1997 में उन्होंने पाकिस्तान तारीक-ए-इन्फास पार्टी बनाई। आपको बता दें, 1996 के आम चुनावों में पाकिस्तान की दो-दो संसंदीय क्षेत्र मियांवली और लाहौर से इमरान खान ने चुनाव लड़ा। दोनों ही सीटों से उन्हें हार नसीब हुई।
इसके बाद 2018 में उनकी पार्टी पीटीआई को जनता का खूब समर्थन मिला और वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए। हालांकि उनके नेतृत्व में बनी पहली सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई और साल 2022 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।







