Palassio Mall Firing: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित प्लासियो मॉल में 19 सितंबर की रात एक नाटकीय और खौफनाक घटना सामने आई। देर रात करीब 2 बजे, मॉल के टॉनिक बार से निकल रहे चार कस्टमर अचानक सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने लगे। इन कस्टमरों में एक महिला इतनी नशे में थी कि उसने अपने साथियों से कहा, “इन लोगों को गोली मार दो।” इसके बाद एक युवक ने अपनी कार से पिस्टल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए, जिनमें से एक का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों कस्टमर—तीन युवक और महिला डॉक्टर—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
https://twitter.com/Benarasiyaa/status/1969441005439983969
Palassio Mall के सुरक्षाकर्मी पुरुषोत्तम पांडेय ने बताया कि वह महिला कस्टमर को बार से नीचे लिफ्ट के माध्यम से ले जा रहे थे। तभी महिला और उसके साथियों ने उनके ऊपर हाथ उठाया और गाड़ी में बैठते ही फायरिंग कर दी। पुरुषोत्तम के पीठ में गोली लगी, जबकि एक अन्य गार्ड के हाथ में भी चोट आई। इस पूरे घटनाक्रम में स्पष्ट हुआ कि कस्टमर नशे की हालत में थे और अपनी हरकतों पर काबू नहीं रख पा रहे थे।
मॉल के सिक्योरिटी ऑफिसर राम मगन ने बताया कि ये चारों कस्टमर टॉनिक बार में आए थे और किसी मामूली विवाद के कारण उनका आपस में झगड़ा शुरू हो गया था। बार के बाउंसर ने उन्हें बाहर निकाल दिया था, लेकिन बाहर आकर ये लोग सुरक्षाकर्मियों के साथ भिड़ गए। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें समझाने की कई बार कोशिश की, लेकिन नशे के कारण कस्टमर कुछ समझ नहीं पा रहे थे। इसी दौरान महिला ने अपने साथियों से फायरिंग करने को कहा, जिसके बाद युवक ने तुरंत गाड़ी से पिस्टल निकाल ली।
Ramlila of Kanpur: 148 बरस की हुई परेड की रामलीला, पहली बार कानपुर के रावण से लड़ेंगे दुबई के राम
सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, युवक ने चार राउंड फायरिंग की, जिससे प्लासियो मॉल की दीवारों पर भी गोली के निशान पड़े। घटना के बाद कस्टमर पीछे के गेट से भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेट बंद होने के कारण बाहर नहीं निकल पाए। उन्होंने गेट खोलने की धमकी भी दी, लेकिन मॉल सुरक्षा ने उन्हें रोक दिया।
पुलिस ने Palassio Mall घटना के तुरंत बाद तीन युवक और महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में वायरल हुए फुटेज और गार्डों की शिकायत के आधार पर अज्ञात बाउंसर और अन्य गार्डों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। यह घटना न केवल मॉल की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि नशे में लोग किस हद तक हिंसक हो सकते हैं।
इस मामले में पुलिस ने मॉल में मौजूद CCTV फुटेज को खंगालकर पूरी घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मॉल में सुरक्षा कड़ा की जाएगी और किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस Palassio Mall फायरिंग की घटना ने लखनऊ के प्लासियो मॉल में एक बार फिर सुरक्षा और नशे के खतरे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गार्ड और बाउंसर की सतर्कता के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन यह घटना समाज में नशे और सार्वजनिक स्थलों पर हिंसा की गंभीरता को उजागर करती है।



