Atal Bihari Vajpayee का किरदार निभाते नज़र आएंगे Pankaj Tripathi  

नई दिल्ली: भारत के सबसे प्रभावशाली प्रधानमंत्रियों की सूची में रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बायोपिक बनने जा रही है जिसका नाम मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए अटल है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/ClGL436Jf5s/?utm_source=ig_web_copy_link

इस बायोपिक को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। इस बात की जानकारी मेकर्स ने शुक्रवार को दी है।

पंकज त्रिपाठी ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जताई है। उन्होंने फिल्म के मेकर्स के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस ख़बर को कन्फर्म किया है।

Photo Credit @ pankajtripathi Instagram

इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी ने कैप्शन में अटल बिहारी वाजपेयी की एक पंक्ति “हम जिएंगे तो इस भारत के लिए मरेंगे तो इस भारत के लिए, भी शेयर की है। फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर लिखी गई किताब द अनटोल्ड वाजपेयी (The Untold Vajpayee) पर आधारित होगी।

Photo Credit @ pankajtripathi Instagram

विनोद भानुशाली (Vinod Bhanushali) और संदीप सिंह मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। साल 2023 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

Exit mobile version