Amritpal Singh Case: पप्पलप्रीत पहुंचा डिब्रूगढ़ जेल, यही बंद हैं अमृतपाल के सभी साथी

चंडीगढ़ : ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया और भगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को आज यानी मंगलवार को डिब्रूगढ़ जेल में पहुंचा दिया गया है। अमृतपाल के दूसरे सहयोगी भी असम की इसी जेल में कैद है। बीते दिन सोमवार को अमृतपाल के साथ पप्पलप्रीत को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने काथूनंगल इलाके से गिरफ्तार किया था। अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत के ऊपर NSA के साथ 7 अन्य धाराएं लगाई गई हैं।

अमृतपाल का दाहिना हाथ है पप्पलप्रीत

आज यानी मंगलवार को अमृतसर पुलिस पप्पलप्रीत को लेकर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां उसे प्लेन में बिठाकर असम ले जाया गया। आपको बता दें, पप्पलप्रीत को अमृतपाल का दाहिना हाथ कहा जाता है। 2022 में दुबई से वापस आने के बाद से ही पप्पलप्रीत, अमृतपाल के साथ काम कर रहा था। पिछले महीने पुलिस से भागते हुए दोनों की एक तस्वीर सामने आईं थी।

28 मार्च से फरार

अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस तमाम कोशिशे कर रही है। अमृतपाल सिंह आखिरी बार 28 मार्च को होशियारपुर के गांव मरनाइयां में नजर आया था। पुलिस उसे दिन-रात लगातार ढूंढने के प्रयास कर रही है। अमृतपाल की तलाश को लेकर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version