सगाई की तस्वीरें शेयर कर भावुक हुई Parineeti Chopra पोस्ट शेयर कर लिखी ये इमोशनल बात

नई दिल्ली: दोस्तों मेरा आपसे आज एक सवाल है और सवाल ये है ? क्या आप बता सकते हैं कि एक लड़की की लाइफ में सबसे ज्यादा मुश्किल वाला टाइम कौन सा होता है। हो सकता है आप मेसे बहुत से लोग इस बात का सही आनसर जानते होंगे लेकिन जो इस बात को नहीं जानते हैं उन्हें आज बता ही देते हैं।
एक लड़की जो पैदा होने के बाद से अपने पिता की उंगलियों को थाम कर चलना सीखती है।

मां के आंचल में रहकर अपने सपने संजोती है। अपने छोटे बड़े भाई बहनों के साथ शैतानी कर अपने बचपन को जीती है उसे ये कहां पता होता है कि इक दिन बाबुल का आंगन छोड उसे चले जाना है। लड़की की शादी के बाद उसकी विदाई का सबसे दुख भरा मोमेंट होता है।

इन दिनों एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की सगाई से लेकर हर छोटी बड़ी ख़बर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है। हाल ही में परिणीति की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं जिसमें उनकी आंखों में आंसू साफ नज़र आ रहे हैं।

बहन प्रियंका चोपड़ा और राघव चड्ढा परिणीति के आंसू पोंछते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीती 13 मई को राघव और परिणीति की सगाई धूमधाम से हुई। सगाई के 9 दिनों बाद परिणीति ने अपने इस खास पल की झलकियों को शेयर करते हुए लिखा है, “जब आपको पता लगता है, आप जानते हैं। एक बार नाश्ता साथ किया और मुझे पता था कि मेरी मुलाकात उनसे हुई जो जिनकी ताकत ही उनकी शांति और स्थिर स्वभाव है जो प्रेरणादायक है।

उनका सपोर्ट, हयूमर और उनकी दोस्ती काफी खुशी देती है। वो मेरा घर है हमारी सगाई की पार्टी एक सपने को जीने की तरह थी। एक ऐसा खूबसूरत सपना जिसमें प्यार, हंसी, इमोशन और ढेर सारा डांस भी है।

Exit mobile version