parliament Monsoon Session : मानसून सत्र के तिसरे दिन भी विपक्ष की मणिपुर हिंसा को लकर बयानबाजी जारी, प्रधानमंत्री को देना होगा जवाब

साल का पहला मानसून सत्र 21 जुलाई को शुरू हो गया था। जिसमें पहले दिन कई विशेष मुद्दो पर चर्चा की गई थी। आज मानसून सत्र का तिसरा दिन है और आज भी ससंद में मणिपुर में चल रही दो जातीय समुदाय के बीच हिंसा को लेकर हंगामा होने की संभावना है। वहीं  विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा को लकर जवाबदेही की मांग कर रहा है। इस पर अब ससंद भवन में चल रहे सत्र में कई विपक्षी नेता मणिपुर की चर्चा कर राज्य सभा और लोकसभा दोनों से जवाब देने की मांग को लेकर अडे़ हुए है।

क्या बोले कांग्रेस चीफ?

इस साल के मानसून सत्र के तिसरे दिन भी कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी को घेरे मेेंं लिया है। कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने ससंद भवन में कहा कि  हम भी चर्चा  के लिए तैयार है, प्रधानमंत्री इस विषय पर अपनी बात रखे। वहीं निशाना साधते हुए कहा कि अगर 140 करोड़ का नेता प्रेस से बात करता है और 140 करोड़ की जनता के प्रतिनिधि अंदर बैठे है, तो ( आप ) प्रधानमंत्री पहले अंदर अपना बयान दीजिए। उसके बाद हम सब अपना एक निर्णय लेंगे।

क्या बोले रक्षामंत्री ?

मणिपुर हिंसा को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी अब ससंद भवन में हो रहे साल के मानसून सत्र तक पहुंच गई है और अब इस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार है। विपक्षी सासंदों ने मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग की है।

सपा नेता जया बच्चन ने भी दिया बयान

समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मणिपुर के विषय में अंतराष्ट्रीय सतर पर चर्चा होती है ,लेकिन हमारे देश में नहीं कितने शर्म की बात है ये। प्रधानमंत्री को इस पर अपना जवाब देना ही होगा।

संसद में विपक्ष की नारेबाजी जारी

संसद भवन में चल रहे मानसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। और विपक्ष की मणिपुर पर प्रधानमंत्री के जवाब को लेकर चल रही हलचल अभी भी लगातार जारी है।  इतना ही नहीं विपक्ष की तरफ मांग को लेकर ससंद भवन में नारेबाजी का सिलसिला भी जारी है।

 

 

Exit mobile version