स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पार्ट 3 फिल्म की बजाए होगा वेब सीरीज Karan Johar ने इसे लेकर कही ये खास बात!

अक्सर अपनी फिल्में में प्यार को एक अलग तरीके से दिखाने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) इस बार एक खास अनाउंसमेंट कर ख़बरों में आ गए हैं।

Karan Johar

नई दिल्ली: अक्सर अपनी फिल्में में प्यार को एक अलग तरीके से दिखाने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) इस बार एक खास अनाउंसमेंट कर ख़बरों में आ गए हैं। 19 अक्टूबर साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर तो आपको याद ही होगी। करण जौहर की इस फिल्म से ही आलिया भट्ट ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था।

इस फिल्म के पहले पार्ट के बाद इसका दूसरा पार्ट भी आया और अब जल्द ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 के बारे में भी नई अपडेट सामने आ गई है। पार्ट 3 में करण जौहर किसे लॉन्च करेंगे, फिल्म जगत में इस बात पर चर्चा चल रही है। इसे लेकर अलग-अलग जानकारी सामने आई है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3  कोई फिल्म नहीं बल्कि सीरीज होगी। जी हां सही सुना आपने। चलिए आगे बताते हैं आखिर इस बार क्या नया होने वाला इस फिल्म के सीक्वल के साथ।

ये भी पढ़ें :- भारतीय राजनीति में फिल्मीं सितारों के आने की शुरुआत कहां से हुई, कौन सा फिल्मीं स्टार कितनी बार मुख्यमंत्री बना जानें इस विशेष रिपोर्ट में!

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 के बारे में बात करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने एक इवेंट में काफी शॉकिंग अनाउंसमेंट की। उन्होंने कहा, इस फिल्म के पार्ट 3 का निर्देशन रीमा माया करेंगी। इस बार उनका तरीका होगा मेरा नहीं, क्योंकि अगर मैं रीमा माया के काम में दखल करूंगा, तो उसे कुछ अलग ही बना दूंगा। बस मैं यही चाहता था कि उनकी आवाज हो। उन्होंने इसे अपनी सीरीज बना लिया है। वहीं इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों में शनाया कपूर का नाम भी चर्चा में है।

Exit mobile version