बस में चोरी करते हुए पकड़ा गया यात्री, फिर ड्राइवर ने ऐसे सिखाया सबक

नई दिल्ली: आजकल आए दिन चोरी की खबरे आती रहती हैं। चोरों और लुटेरों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। चाहे सुनसान जगह हो या फिर भीड़भाड़ वाली बस चोर चोरी करने का मौका नहीं छोड़ते। बस में यात्रियों की शक्ल में लुटेरे दबे पांव आते हैं और लोगों का पर्स और मोबाइल मारकर दबे पांव ही बस से उतरकर चले जाते हैं। हालांकि कई बार वो पकड़े भी जाते हैं और उसके बाद उनकी खूब धुनाई भी होती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद जो कुछ हुआ उसे जान आप भी चौंक जाएंगे।

ड्राइवर ने की चोर की पिटाई

दरअसल, एक चोर यात्री बस पर लूटने के इरादे से चढ़ गया। चोर यात्री महिला का पर्स छीनकर भाग ही रहा था तभी बस के नीचे खड़े एक यात्री ने समझदारी दिखाई और गेट को ही बंद कर दिया। ऐसे में चोर का हाथ गेट में फंस गया। इतना ही नहीं चोर को सबक सिखाने के लिए ड्राइवर ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी।

वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में नजर आ रहा है कि चोर कैसे चुपके से बस में चढ़ता है और आगे वाली सीट पर बैठी हुई एक महिला का पर्स छीनने की साजिश करता है। लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाता। फिर चोर बस से नीचे उतरने की कोशिश करता है तभी एक यात्री बस का गेट झटके से बंद कर देता है। ऐसे में चोर बस के अंदर ही रह जाता है। उसके बाद ड्राइवर चोर की खूब पिटाई करता है और पुलिस चोर को गिरफ्तार कर लेती है। चोर यात्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version