Pathaan: शाहरुख़ के पक्ष में रानी चटर्जी ने कही ये बात, बोलीं- शाहरुख ने अपनी पूरी जिंदगी…

‘पठान’ फिल्म को लेकर बवाल दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है। किंग खान शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का विरोध अब पुरे देश में होने लगा हैं. इसके गाने ‘बेशर्म रंग’ पर फैंस, राजनेताओ से लेकर हिंदू संगठन भी अपना विरोध जता रहे हैं। ऐसे में अब सोशल माडिया दो पक्षों में बंट गया है। कुछ लोग बायकॉट ‘पठान’ के ट्रेंड का समर्थन कर रहे हैं। तो वहीं, काफी लोग फिल्म ‘पठान’ पर सवाल उठा रहे हैं। और अब इस लिस्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी शामिल हो गयी हैं और वो इस फिल्म का समर्थन कर रही है।

पठान का समर्थन करते हुए रानी

हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म पठान का समर्थन करते हुए रानी ने कहा, ‘ये सब नहीं होना चाहिए। रंगों को लेकर हंगामा करना ठीक बात तो नहीं है। रंगों को कभी भी सोचकर नहीं पहना जा सकता। दीपिका इससे पहले भी इस रंग के कपड़े पहन चुकी हैं। याद हो तो ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका ने इस रंग का आउटफिट कैरी किया था । यहाँ तक मुमताज भी ‘भगवा’ रंग की साड़ी पहन चुकी हैं। मैंने भी बहुत बार भगवा कलर पहना है। ये बहुत गलत चीजें हैं। मेरा बारिश का एक गाना था, जिसमें ‘भगवा’ रंग की साड़ी पहनी थी।

आज की पीढ़ी सनी लियोनी के गाने नहीं देखती है क्या?

इस रंग की ड्रेस माधुरी जी ने भी पहनी है, फिर उन लोगों पर विवाद क्यों नहीं हुआ?’ ‘आजकल लोगों के पास कोई काम नहीं है। फिल्मों और गानों को एंटरटेनमेंट के तौर पर ही देखना चाहिए। इनका बायकॉट नहीं होना चाहिए। आज की पीढ़ी सनी लियोनी के गाने नहीं देखती है क्या? नोरा फतेही ने भी जितने गाने किए, उसमें क्या साड़ी थी। ये सब जबर्दस्ती की चीजें हैं, जो सिर्फ बायकॉट को चलाना चाहते हैं।

शाहरुख ने अपनी पूरी जिंदगी सिनेमा को दी है

निगेटिव पब्लिसिटी के साथ कभी भी अच्छी चीजें नहीं हो सकती हैं। यहाँ तक अवॉर्ड फंक्शन में सब वही पहन रहे हैं। शाहरुख खान ने अपनी पूरी जिंदगी सिनेमा को दी है। एक ऐसे एक्टर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। जिंदगी भर उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए मैसेज दिए हैं। उनकी फिल्मों के साथ ऐसा करना बिलकुल गलत है।

Exit mobile version