Patna : पटना में भयानक हादसा पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार

Major accident, patna, metro crane, 7people, killed

Patna : बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जिसमें मेट्रो क्रेन से एक तेज़ रफ्तार ऑटो टक्कर हो गई है। ये घटना इतनी दर्दनाक थी कि जिसमें 7 लोगों अपनी जान घवांनी पड़ी। मरने वाले लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

देश भर में रोज़ सड़ दुर्घटनाओं की वजह से कई लोगों की जानें जाती हैं। इसी कड़ी में एक और भयानक हादसा हो गया। ये घटना सुनके किसी का भी दिल दहल जाएगा। आपको बता दें कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत जानकारी मिली है। इस हादसे की पूरी घटना सड़कों पर सुरक्षा के मकसद से लगाए गए सीसीटीवी में कैद हो गई।

जैसे ही ये घटना घटी तो तुरंत आस-पास के सभी लोगों की भीड़ जम गई। पूरे परिवार को सड़क पर ऐसे बेसहारा देख सभी लोग हैरान थे इस हादसे की सही वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। लेकिन देखा जाए तो ये हादसा इतना भयानक था कि ऑटो में सवार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मरने वाले लोगों की जब पहचान की गई तो सामने या कि उनमें उपेंद्र कुमार, लछमन दास, अभिनंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, पिंकी देवी के साथ नेहा प्रियदर्शी और रानी कुमारी शामिल हैं। मृत्यु के बाद सभी शवों को पीएम सीएच भेजा गया।

 

ये भी पढ़ें : मंत्री के सामने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेताओं की हुई भिड़ंत

Exit mobile version