12 नवंबर को 412 प्रत्याशी का भविष्य तय करेगी हिमाचल की जनता

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज यानी गुरुवार शाम 5 बजे से थम चुका है।12 नवंबर को प्रदेश की जनता के साथ सियासी दिग्गज भी अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करेंगे। वही हिमाचल प्रदेश में एक चरण में होने जा रहे चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत बड़े सियासी दिग्गज वोट करेंगे।

12 नवंबर को प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में 12 नवंबर को मतदान के दौरान सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक परिसरों में कार्यरत कर्मचारियों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों को इस दिन विशेष आकस्मिक अवकाश देय होगा, ताकि वे मतदान के भागीदार बन सकें।

55 लाख से ज्यादा मतदाता लिखेंगे 412 प्रत्याशी का भविष्य

हिमाचल की 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिनमे से 388 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं। वही प्रदेश भर में कुल 7 हजार 881 वोटिंग सेंटर को स्थापित किया गया हैं।

Exit mobile version