सोशल मीडिया पर Tejasswi Prakash और Karan Kundrra का किसिंग वीडियो देख भड़के लोग

नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर शो नागिन-6 (Naagin-6) में अभिनय करके फेम पाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/ChyysH1O1u7/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल छोटे पर्दे के मशहूर कपल करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश अपने एक किसिंग वीडियो को लेकर लाइमलाइट में हैं। वायरल क्लिप में दोनों को एस्केलेटर यानि चलती हुई सीढ़ियों पर लिपलॉक करते देखा जा रहा है।

Source @instant Bollywood

उनके इस लिपलॉक क्लिप को देखकर जहां कुछ लोग इस कपल को ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं उनके फैन प्यार के इस अनोखे अंदाज को देखकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर उनका ये वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इंस्टेंटबॉलीवुड (instantbollywood) ने इस कपल का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है। किसिंग क्लिप को देखकर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इनके लिए मुंबई पुलिस कुछ नहीं बोलती क्या।” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “शर्म ही तो नहीं है।” तो वहीं एक अन्य यूजर ने कटाक्ष (sarcasm) करते हुए लिखा, “कुछ शादी के बाद के लिए भी बचा लो।”

वहीं गुस्साए एक यूजर ने लिखा, “अगर ऐसे पब्लिकली आदिल और राखी ने किस किया होता, तो अबतक बवाल मच जाता।”

Exit mobile version