Rahul Gandhi की नागरिकता पर सवाल की याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने शर्त के साथ लगाई मुहर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने याचिकाकर्ता को पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की इजाज़त दी है।

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े विवाद में दाखिल याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याची को पुनर्विचार याचिका दायर करने की अनुमति देते हुए यह याचिका वापस लेने के आधार पर खारिज की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 5 मई को भी इसी मुद्दे पर दाखिल एक याचिका को कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। नई याचिका में कुछ अतिरिक्त साक्ष्य प्रस्तुत करने का दावा किया गया था और साथ ही यह मांग की गई थी कि अंतिम निर्णय आने तक राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर रोक लगाई जाए।

Exit mobile version