अगले 5 सालों में सड़कों से लुप्त हो जाएगी पेट्रोल की गाड़ियां, नितिन गड़करी ने बताई बड़ी वजह

आप सभी को कार,बस या फिर कोई भी वाहन चलाने का शौक होगा..लेकिन पेट्रोल की बढ़ती कीमत से परेशान होगे..इतनी मंहगाई में कैसे पेट्रोल से गाड़ियों को सड़कों पर दौड़ाया जाए..लेकिन अब शायद आपको जान कर खुशी होगी की अगले 5 साल में सड़कों से गाड़ियां गायब हो जाएगी..ये हम नहीं कहते ये केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का दावा है..

नितिन गडकरी इनोवेटिव आइडियाज के लिए जाने जाते है..उनकी अगुवाई में राजमार्गों के निर्माण के कई रिकॉर्ड बने है..दरअसल नितिन गडकरी का कहना कि आने वाले समय में ग्रीन ईंधन पेट्रोल की जरूरतों को खत्म कर देंगे..

पिछले सप्ताह के अकोला में एक कार्यक्रम के दौरान उनका ये बयान सामने आया है..आपको बता दें उन्हे अकोला में स्थित डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ में डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि दी जाती है..उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय बाद कारें, बस, स्कूटर भी ग्रीन ईंधन यानी ग्रीन हाइड्रोजन, इथेऩॉल फ्लेक्स फ्यूल, CNG और LNG के इस्तेमाल से चल सकेंगे..

हाल ही में उन्होंने ने खुद भी हाइड्रोजन से चलने वाली कार में सफर किया है..वो सेफ्टी के साथ-साथ ग्रीन ईंधन के प्रयोग पर भी जोर देते है.. नितिन गडकरी का कहना है अगले 5 सालों में देश में पेट्रोल की जरूरत ही खत्म हो जाएगी.. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन, इथेऩॉल फ्लेक्स फ्यूल, CNG और LNG का प्रयोग पर जोर दे. पेट्रोल पर निर्भर न रहे..

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकिन है अगले 5 साल में पेट्रोल की जरुरत खत्म हो जाएगी..गडकरी ने कृषि शोधकर्ताओं से अगले 5 साल में सेक्टर की ग्रोथ रेट को 12 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी बढ़ाने की अपील की.. गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों को रिसर्च और नई टेक्नोलॉजी से अवगत करवाने की जरूरत है..


Exit mobile version