Phone Pay ने लॉन्च किया Pincode ऐप, जानें कैसे करें इस्तेमाल, गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

PHONE LAUNCHED NEW APP

ऑनलाइन पेमेंट प्लैटफॉर्म जैसे Phone Pay, Google Pay, Paytm इन सभी का इस्तेमाल देशभर में डंके की चोट पर किया जाता है। ऐसे में भारत में phone pay ने अपने नए ऐप की पेशकश कर डाली है। इस लॉन्च हुए नए ऐप को आप सभी PINCODE  के नाम से जान सकते है। बता दें ये ऐप ओएनजीसी का पार्ट है। आइए जानते है किस तरह काम करेगा ये नया ऐप

PINCODE APP WORKS

बता दें कंपनी ने इस ऐप का एक्सेस फिलहाल बेंगलुरू शहर में दिया है। यानी फिलहाल के लिए इसे बेंगलुरू में पेश किया गया है। लेकिन जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी लाने की तैयारी कंपनी कर रही है। बात करें इसके काम करने की तो बता दें ये ऐप ग्रॉसरी से जुड़ा सामान, दवाई और खाने पीने की चीजों का ऑर्डर कर पाएंगे इस नई ऐप को आप सभी गूगल प्ले स्टोर से आसानी से बंद कर सकते है। इसका सीधी टक्कर पेटीएम मॉल से होने वाली है। नई ग्रॉसरी ऐप के रूप में इसे पेश किया जा रहा है। अब तक आप सभी ग्रॉसरी मंगवाने के लिए blink it, Swiggy instamart जैसे ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन अब इस रेस में phone pay की इस ऐप ने हिस्सा ले डाला है।

Exit mobile version