Pilibhit: राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही, पानी की टंकी के निर्माण के लिए चिन्हित की गई जगह में हेरफेर, JCB से नष्ट की गन्ने की फसल

खबर जनपद पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र दयालपुर से है। जहां पर राजस्व विभाग से बड़ी लापरवाही सामने आई है। आपको बता दें पानी की टंकी निर्माण में गाटा संख्या 408 के बजाय एक निजी व्यक्ति की भूमि गाटा संख्या 406 पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से खुदाई शुरु करवा दी। वहीं खेत में खड़ी गन्ने की फसल को खुदवाकर नष्ट कर दिया गया।

दरअसल लेखपाल और कानूनगो के सांठ गाँठ के चलते पानी निर्माण टंकी के लिए जो जमीन चिन्हित की गई थी, उसको छोड़ कर के राजस्व विभाग ने दूसरी जमीन पर जेसीबी से खुदाई शुरु करवा दी। वहीं आपको बता दें कि हल्का लेखपाल ने गाटा संख्या 408 भूमि की पैमाइश कर पानी की टंकी लगवाने के लिए चयनित की थी। लेकिन राजस्व विभाग सर्वेश कुमार नाम के व्यक्ति गाटा संख्या 406 में खुदाई शुरू करवा दी।

जिसकी शिकायत पीड़ित ने कलीनगर उप जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर की है।

Exit mobile version