‘PM चीन के साथ Disco Dancing कर रहे थे’, Asaduddin Owaisi का मोदी के मुजरा वाले बयान पर पलटवार

pm-is-disco-dancing-with-china-asaduddin-owaisi-hits-back-at-modi-mujra-statement

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण (Lok Sabha Elections 2024 Phase 7) में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की भी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के मुजरा वाले बयान पर पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री चीन (China) के साथ डिस्को डांस कर रहे थे, जबकि चीन के सैनिकों ने कथित तौर पर भारतीय क्षेत्र के लगभग 2,000 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया है।

बता दें कि आज असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi Rally) ने बिहार (Bihar) के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने पिछले हफ्ते इसी क्षेत्र में पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर पलटवार किया। बता दें कि पीएम ने विपक्ष पर मुसलमानों के लिए ‘मुजरा’ करने और ‘वोट जिहाद’ करने का आरोप लगाया था।

‘आप चीन के साथ डिस्को डांस कर रहे थे?’

ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी आपने मुजरा की बात की तो मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि पिछले 3 सालों से चीन ने 2 हजार वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा करके बैठा है। पीएम मोदी आप चीन को हटा नहीं रहे तो क्या आप चीन के साथ डिस्को डांसिंग कर रहे थे? ओवैसी ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए? क्या मोदी सोचते हैं कि हमारे मुंह में बोलने के लिए मुंह नहीं है क्या?

जनसभा को संबोधित करते हुए हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi on PM Modi Statement) ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम मुसलमानों को मताधिकार से वंचित करने के लिए लाया गया था और मोदी इस पर भांगड़ा करते रहे।

ओवैसी ने आगे कहा कि धर्म संसद में मुसलमानों, खासकर हमारी माताओं और बहनों के बारे में सभी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती हैं, लेकिन तब मोदी इस मुद्दे पर भरतनाट्यम करने से संतुष्ट हैं।

यह भी पढ़ें : Suraj Pal Ammu ने BJP प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ खोला मोर्चा, महिलाओं को लेकर की थी टिप्पणी

Exit mobile version