PM Kisan Samman: न्यू ईयर पर PM Modi किसानों को देंगे ये गिफ्ट, इस तारीख को खाते में आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त

PM Kisan Yojana Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की 13वीं किस्त को लेकर अपडेट सामने आया है, नए साल 2023 के शुरूआत में सरकार किसानों को न्यू ईयर गिफ्ट देने की तैयारी में है. जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में पीएम किसान योजना के तहत 13वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है.

ऐसा कहा जा रहा है कि एक जनवरी यानी नए साल के पहले ही दिन किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. इस बीच अगर आप भी 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आपने अभी तक केवाईसी (KYC) नहीं कराया है तो तुरंत पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं और ई-केवाईसी करवाएं. क्योंकि अगर ई-केवाईसी नहीं कराया तो आपके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा.

बता दें कि, 1 जनवरी 2023 को पीएम किसान की 13वीं राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. लेकिन तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दिया जाता है. दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच और तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर किया जाता है.

जानिए कैसे करवा सकता है E-KYC

इसे भी पढ़ें – Shahjahanpur: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, लॉ कॉलेज की छात्रा ने लगाया था रेप का आरोप

Exit mobile version