फ्रांस यात्रा के बाद UAE पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्वागत में तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त कर दी। अब पीएम संयुक्त अरब अमीरात यूएई पहुंचे हैं। जहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के यूएई की आधिकारिक यात्रा से पहले दुबई में बुर्ज खलीफा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंग प्रदर्शित किए।

जब पीएम अबू धाबी पहुंचे तो हवाई अड्डे पर क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद ने उनका स्वागत किया। उनके द्वारा किये गए भव्य स्वागत पर पीएम ने आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि आज हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस एचएच शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभारी हूं।

 

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

दोनों देशों के बीच एनर्जी, फूड सिक्योरिटी, डिफेंस जैसे मामलों पर बातचीत होगी। दोनों देश रणनीतिक साझेदार एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। जिसके बाद इसकी प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही G20 के एजेंडे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि UAE में नरेन्द्र मोदी का ये पांचवा दौरा है।इससे पहले पीएम दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के लिए रवाना हुए थे। पीएम मोदी ने फ्रांस यात्रा को यादगार बताया और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और फ्रांस के लोगों का आभार व्यक्त किया।

 

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version