PM Modi Assam Visit : प्रधानमंत्री ने किया काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा, आज असम को देंगे करोड़ों का सौगत

PM Modi Assam Visit: Prime Minister visited Kaziranga National Park, will gift crores of rupees to Assam today

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा (PM Modi Assam Visit) पर तेजपुर पहुंचे। जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री यहां से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। जहां रात्रि विश्राम करने के बाद आज सुबह पीएम राष्ट्रीय उद्यान में हाथी व जीप सफारी का आनंद लिया। इसके बाद पीएम ईटानगर आएंगे। प्रधानमंत्री आज ईटानगर में आज 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वो दुनिया के सबसे ऊंचाई (करीब 13000 फीट) पर बनी सबसे लंबी सुरंग (सेला पास) भी देश को समर्पित करेंगे। डबल लेन वाली ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ता है।

स्टैच्यू ऑफ वैलोर का होगा अनावरण

अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने ईटानगर पहुंचें (PM Modi Assam Visit) पीएम आज दोपहर में जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वैलोर ‘ का अनावरण भी करेंगे। इस के बाद जोरहाट में जनसभा को संबोधित करेंगे जहां प्रधानमंत्री 18 हजार करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

PM Modi Assam Visit देंगे करोड़ों का सौगत

(PM Modi Assam Visit) दौरे पर प्रधानमंत्री 768 करोड़ रुपए की लागत से डिगबोई रिफाइनरी के 0.65 मिलियन मीट्रिक टन से 1 मीलियन मीट्रिक टन विस्तार, गुवाहाटी में आईओसीएल के बेथकुची टर्मिनल, बरौनी से गुवाहाटी तक 3.992 करोड़ रुपए की लगत वाली पाइपलाइन परियजोना का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे और 510 करोड़ रुपए की लागत से गुवाहाटी रिफाइनरी के 1 मिलियन मीट्रिक टन से 1.2 मिलियन मीट्रिक टन तक विस्तार की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ साथ पीएम-डिवाइन योजना के तहत तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, शिवसागर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला, बी. बरुआ कैंसर संस्थान, गुवाहाटी में एक शिशु देखभाल इकाई,जोरहाट में मेलेंग मेटेली पोथार से शिवसागर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, धूपधारा से चायगांव और न्यू बोंगाईगांव से सरभोग तक रेल लाइनों के दोहरीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाई गई 5 लाख 50 हजार आवास, आदी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे ।

Exit mobile version