PM Modi Birthday: आज 72 साल के हो गए PM मोदी, कुछ इस तरह है Birthday मनाने का ग्रैंड प्लान, जानें पूरे दिन का शेड्यूल

PM Modi Birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री मोदी आज 72 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में 70 साल के लंबे अंतराल के बाद पुनर्वास के लिए चीतों को रिहा करेंगे. इन चीतों को नामीबिया से भारत लाया गया है. फिर वह प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल में स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन में भी भाग लेंगे और संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का आज पूरे दिन का शेड्यूल

BJP आयोजित कर रही ‘सेवा पखवाड़ा’

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर BJP आज से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन कर रही है. इसमें वह रक्तदान शिविर आयोजित करेंगी, स्वच्छता अभियान चलाएंगी और ‘विविधतामें एकता’ का त्योहार मनाएंगी. BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का कहना है कि महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस ”सेवा पखवाड़ा” का मुख्य उद्देश्य गरीबों, शोषितों, वंचितों तक पहुंच सुनिश्चित करना और उनके जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है.

इसे भी पढ़ें – Delh: PM Modi का 72वां जन्मदिन, आज इस रेस्टोरेंट में मिलेगी स्पेशल थाली, 40 मिनट में खत्म करने पर मिलेंगे 8.5 लाख रुपये

Exit mobile version