Jharkhand में PM Modi ने किया देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन

Jharkhand: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने देवघर में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन Hemant Soren और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे.

इस मौके पर पीएम Pm Modi ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं. जिसका पूरे देश को लाभ मिल रहा है.

देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन

संबोधन के दौरान PM ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोजगार-स्वरोजगार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं. हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया. कनेक्टिविटी के साथ-साथ की आस्था और अध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं पर केंद्र सरकार बल दे रही है. बाबा बैद्यनाथ में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है.

झारखंड को मिला दूसरा एयरपोर्ट

पीएम मोदी बोले आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है. उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है. 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है.

मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था. कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है. देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी. इससे बाबा के भक्तों को भी सहुलियत होगी.

Exit mobile version