PM Odisha Visit: 60,000 करेंगे करोड़ से ज़्यादा की विकास योजनाओं का शुभारंभ, 4G टावर से लेकर घर तक का मिलेगा तोहफ़ा

ओडिशा दौरे में पीएम मोदी ने 60,000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। 4G टावर, रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास योजनाओं से लाखों लोगों को रोज़गार, बेहतर सुविधाएं और उज्जवल भविष्य मिलने की उम्मीद है।

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक ऐतिहासिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन योजनाओं का मकसद ओडिशा के लोगों की ज़िंदगी को आसान बनाना और रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और संचार जैसी सुविधाओं को मज़बूत करना है।

हर गांव तक पहुंचेगा 4G

इस दौरे की सबसे बड़ी घोषणा थी—37,000 करोड़ रुपये की लागत से बने 97,500 से ज़्यादा 4G मोबाइल टावरों का उद्घाटन। इससे 26,700 से भी अधिक दूर-दराज, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित गांवों में 4G नेटवर्क पहुंचेगा। लगभग 20 लाख लोग पहली बार तेज़ इंटरनेट का लाभ उठाएंगे। खास बात यह है कि ये टावर सौर ऊर्जा से चलेंगे, जो पर्यावरण के लिए भी बेहतर है।

रेलवे को मिली नई सौगात

पीएम मोदी ने रेलवे से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स देश को समर्पित किए। संभलपुर-सरला में रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास किया गया। कोरापुट-बैगुड़ा और मानबार-कोरापुट-गोरापुर रेल लाइनों का दोहरीकरण पूरा हुआ। साथ ही, बेरहामपुर से ऊधना (सूरत) तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। इससे सफर और माल ढुलाई दोनों में आसानी होगी।

शिक्षा और कौशल विकास

शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम घोषणाएं हुईं। आठ IITs (तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर) के विस्तार की नींव रखी गई। इस पर 11,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और अगले चार साल में 10,000 नए छात्रों को दाखिला मिलेगा।
ओडिशा में वर्ल्ड स्किल सेंटर बनाए जाएंगे और ITI को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, राज्य के 130 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई, जिससे ढाई लाख छात्रों को रोज़ डेटा मिलेगा।

बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

बेरहामपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज और संभलपुर के VIMSAR को सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों में बदला जाएगा। यहां ट्रॉमा केयर यूनिट, बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं और ज़्यादा बेड जोड़े जाएंगे।

गरीबों को पक्का घर

प्रधानमंत्री ने अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लोगों को पक्के घरों की मंजूरी दी। इस योजना से दिव्यांगों, विधवाओं, गंभीर बीमारियों से पीड़ित और आपदा प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी।

पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य भारत को चिप से लेकर जहाज़ों तक आत्मनिर्भर बनाना है। जहाज़ निर्माण के लिए 70,000 करोड़ रुपये का पैकेज मंज़ूर किया गया है, जिससे 4.5 लाख करोड़ का निवेश आएगा और लाखों रोज़गार पैदा होंगे।”
उन्होंने ज़ोर दिया कि भाजपा सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मज़बूत करने वाली सरकार है। देशभर में अब तक 4 करोड़ से ज़्यादा पक्के घर बने हैं और ओडिशा में भी तेज़ी से काम चल रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “डेढ़ साल पहले ओडिशा ने ‘विकसित ओडिशा’ का संकल्प लिया था। आज डबल इंजन की सरकार उस सपने को साकार कर रही है। आज से BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं की भी शुरुआत हो गई है।”

Exit mobile version