गोवा: पीएम मोदी ने किया ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन, इंडिया एनर्जी वीक में भी होंगे शामिल

inaugurates ONGC Sea Survival Center in Goa

गोवा: पीएम नरेंद्र मोदी आज गोवा के दौरे पर हैं. आज यानि की मंगलवार को पीएम मोदी PM Modi ने ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन कर दिया है. अपने इस दौरे पर पीएम मोदी गोवा को कुल 1330 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले है. गोवा में पीएम मोदी PM Modi इंडिया एनर्जी वीक 2024 का भी उद्घाटन करेंगे.

पीएम का संबोधन विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम मे भी रहेगा. ओएनजीसी सी सर्वाइवल इको-सिस्टम सेंटर को ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार किया गया है. यहां हर साल 10-15 हजार कर्मियों को समुद्र में काम करने के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

क्या है इंडिया एनर्जी वीक?

इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्देश्य है कि ऊर्जा की जरुरतों में आत्मनिर्भरता हासिल करना है और इस क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप को बढ़ावा देना और उन्हें एनर्जी वेल्यू चेन में शामिल करना है. 6 से 9 फरवरी तक चलने वाले इस प्रोग्राम में 17 देशों के ऊर्जा मंत्री के साथ ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े 35 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. 900 से ज्यादा लोग अपने सामान की प्रदर्शनी भी लगाएंगे. जर्मनी, नीदरलैंड, रूस,कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका के पवेलियन बनाए गए हैं. देश के माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज ऊर्जा क्षेत्र में किए गए इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में मेक इन इंडिया पवेलियन का भी आयोजन किया जाएगा.

PM Modi ने कहा-

इंडिया एनर्जी वीक मे पीएम मोदी PM Modi ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि गोवा में इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन हो रहा है. गोवा हमेशा एनर्जी में रहता है.गोवा अपनी आवभगत के लिए जाना जाता है. दुनियाभर से टूरिस्ट गोवा आते हैं और यहां की सुंदरता के वशीभूत हो जाते हैं. इस समय गोवा विकास के नए स्तर पर है. हम लोग यहां पर्यावरण और सतत विकास पर बात करने के लिए इकट्ठे हुए हैं. इस तरह की बात करने के लिए गोवा परफेक्ट जगह है. मैं सभी विदेश से आने वाले मेहमानों से कहना चाहता हूं कि समित से आप जिंदगी भर के लिए यादें लेकर जाएंगे.

यह भी पढ़े: हेमंत सोरेन ने किया था ईडी के खिलाफ केस, एफआईआर को रद्द कराने के सिलसिले में हाई कोर्ट पहुंची ईडी

आगे उन्होंने कहा कि जिस वक्त इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन हो रहा है, वो बहुत महत्वपूर्ण है. इस वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीने में भारत की जीडीपी दर एक बार फिर 7.5% तक बढ़ी. दुनिया के एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है. एनर्जी सेक्टर का भी भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है.

Exit mobile version