PM Modi Badrinath Visit: केदारनाथ के बाद अब बद्रीनाथ धाम पहुंचे PM मोदी, ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल

Narendra Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने साकेत चौक से बदरीनाथ धाम तक लगभग 200 मीटर आस्था पथ पर प्रधानमंत्री मोदी पैदल चलें. पीएम मोदी के दौरे के चलते केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम की देव दर्शनी से लेकर देश के अंतिम गांव माणा तक व्यवस्थाएं चाक-चौबंध की गई हैं. प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. इसे देखते हुए केदारनाथ-बद्रीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए हर जगह सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक इसके बाद पीएम मोदी करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे. जिसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री वहां रिवरफ्रंट विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद करीब दो बजे प्रधानमंत्री ‘अराइवल प्लाजा’ और झीलों के विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे.

पीएमओ ने कहा कि इन बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रमों से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान सड़कों के चौड़ीकरण की एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा. दरअसल, केदारनाथ का रोपवे 9.7 किमी लंबा होगा और यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. इससे दोनों जगहों की यात्रा में लगने वाला समय करीब 30 मिनट कम हो जाएगा. फिलहाल इस दूरी को तय करने में छह से सात घंटे का समय लगता है.

ऐसा रहेंगा बद्रीनाथ का पूरा शेड्यूल

इसे भी पढ़ें – PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास, छठवीं बार बाबा केदार के द्वार पहुंचे पीएम

Exit mobile version