PM Modi meets Paris Olympics bound Indian athletes: पेरिस में 27 जुलाई से खेले जाने वाले ओलंपिक 2024 से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया है. दिल्ली में हुई बैठक में कई खिलाड़ी मौजूद थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया. पीएम ने स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से भी बात की, जो हर जगह वायरल हो रही है. पीएम ने नीरज से कहा कि उन्होंने अभी तक चूरमा नहीं खिलाया है. इस पर नीरज चोपड़ा शरमा जाते हैं और मां के हाथ का चूरमा खिलाने की बात कहते हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1809092267443114469
बता दें कि भारत अब तक का सर्वश्रेष्ठ पदक जीतने के उद्देश्य से करीब 120 लोगों का बड़ा दल भेजेगा. भारत ने टोक्यो 2021 में रिकॉर्ड सात पदक जीते. कई एथलीटों से व्यक्तिगत रूप से मिलने के अलावा, मोदी ने ओलंपिक भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निखत जरीन सहित अन्य से वर्चुअली बातचीत भी की.
15 अगस्त के कार्यक्रम में आमंत्रित करने का संकेत
मोदी ने खिलाड़ियों को बताया कि वे 15 अगस्त को खिलाड़ियों को लाल किले पर बुला लेंगे। बैठक में मोदी ने कहा कि इस बार भी खिलाड़ियों की सुविधा के लिए कुछ नया करने का प्रयास किया गया है। हमने वहां भारतीयों को प्रेरित करने का प्रयास किया है ताकि वे हमारे खिलाड़ियों से अधिक संपर्क कर सकें।मैं अपनी तरफ से आप सभी को शुभकामनाएं देता हूँ और आप लोगों से मिलने का इंतजार करता हूँ..।मैं कोशिश करूंगा कि आप लोग 15 अगस्त को लाल किले पर कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
https://twitter.com/narendramodi/status/1809089995971432691
2036 में ओलंपिक की मेजबानी की बात दोहराई
मोदी ने यह भी कहा कि भारत 2036 में अपने देश में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना चाहेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से पेरिस में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है ताकि 12 साल बाद खेलों के आयोजन में भारत को मदद मिल सके। मोदी ने इसी बैठक में कहा- “हमारा लक्ष्य 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना है। इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने पर काम चल रहा है।” आगामी पेरिस खेल 26 जुलाई से शुरू होंगे और 11 अगस्त को समाप्त होंगे। इसमें कुल 329 स्पर्धाएं होंगी, जिनमें 184 देशों के लगभग 10,500 एथलीट भाग लेंगे।










