PM Modi Death Threat : कोच्चि दौरे से पहले PM Modi को मिली जान से मारने की धमकी, राज्य में हाई अलर्ट

केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को केरल यात्रा पर जाएंगे। लेकिन इस यात्रा से पहले उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद केरल को हाई अलर्ट पर रखा गया। 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी को कोच्चि यात्रा के दौरान आत्मघाती हमले की धमकी दी गई। पत्र में धमकी देने वाले का नाम और पता जैसे सारी जानकारी लिखी गई है। पुलिस बिना देरी किए उस व्यक्ति तक पहुंची जिसके नाम से ये लेटर लिखा गया था।

धमकी देने वाले शख्स के घर पहुंची पुलिस

जब धमकी देने वाले शख्स के घर पुलिस पहुंची तो वो डर गया। उसने उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इंकार कर दिया। उसका कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है। उसने आरोप लगाया कि किसी ने उसे फंसाने के लिए उसका नाम पत्र में लिख दिया था। यहां तक कि उसे मालूम तक नहीं है कि मेटर क्या है? हालांकि इसे मद्देनजर रखते हुए केरल में हाई अलर्ट है। वहीं वाहनों की जांच की जा रही है। बस स्टाप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट हर जगह की चेकिंग की जा रही है।

रोडशो की भी है तैयारी

पीएम मोदी 24 को केरल यात्रा के लिए रवाना होंगे। यहां वो एक रोडशो करेंगे साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी को पीएम के इस दौरे से बेहद उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री के रोडशो के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसे देखते हुए धमकी भरा पत्र मिलना चिंता का विषय बना हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये लेटर फेक हो सकता है। हालांकि इसे ऐसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version