Budget Session: प्रधानमंत्री के भाषण से पहले विपक्ष ने लगाए ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे, मल्लिकार्जुन खड़गे पर PM ने कसा तंज

राज्यसभा में आज पीएम मोदी के भाषण से पहले विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं जैसे ही पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देने के लिए अपने भाषण की शुरूआत की, वैसे ही विपक्षी नेता बेल में आकर जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया और जोर जोर से शोर मचाने लगे। हालांकि पीएम मोदी ने अपना भाषण पढ़ना जारी रखा, वह हंगामे के बावजूद बोलते रहे। इसी दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।

कांग्रेस के परिवार ने 60 साल गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के परिवार ने 60 साल गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे। हो सकता है उनका इरादा न हो, लेकिन उन्होंने किए। जब वो गड्ढे खोद रहे थे, तब उन्होंने 6 दशक बर्बाद कर चुके थे। तब दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के सिखरों को छू रहे थे। वहीं पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस का कल्चर समस्याों को टालने का था। कांग्रेस की कार्यशैली से किसी भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सकता। हमारी सरकार का स्थायी समाधान पर जोर है। कांग्रेस ने देश के 6 दशक बर्बाद कर दिए। कांग्रेस राज में देश की जनता समस्याओं से जूझ रही थी।’

मल्लिकार्जुन खड़गे पर पीएम मोदी का तंज

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी तीखा हमला करते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि, कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं, वह तो आपने देखा लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं। पीएम ने कहा, ‘इसे देखकर उनकी(मल्लिकार्जुन खड़गे) पीड़ा मैं समझ सकता हूं। आप दलित की बात करते हैं यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं।’

Exit mobile version