PM Modi Ujjain Visit Live: बाबा के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने किया महाकाल के नए स्वरूप का लोकार्पण

PM Narendra Modi Ujjain Visit: उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर मंदिर देश-प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. बाबा महाकालेश्वर के दर्शन के लिए हर साल लाखों भक्त इकट्ठा होते हैं. भगवान शिव से जुड़ी कथा, ज्ञान, भक्ति और तन-मन के शिवमय होने के लिए ‘श्री महाकाल लोक’ की रचना की गई है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना गुजरात दौरा समाप्त कर और वही से मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे है.

#ShriMahakalLok का लोकार्पण कार्यक्रम

पीएम ने महाकाल मंदिर में आरती की

महाकाल के दर पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे इंदौर

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर में तैयारियां

महाकाल मंदिर गलियारे का उद्घाटन आज

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बताया कि, यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि उज्जैन में महाकाल मंदिर गलियारे का उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे। पीएम मोदी ने भारत को न केवल एक आर्थिक शक्ति के रूप में बल्कि दुनिया में एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है.

ये दिन प्रदेश के इतिहास में सदैव अमर रहेगा- CM

उज्जैन में पीएम मोदी श्री महाकाल लोक का उद्घाटन करते हुए इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उद्घाटन के बाद PM मोदी पैदल ही कमलकुंड, सप्तऋषि, मंडपम और नवग्रह का अवलोकन करेंगे. PM मोदी के दौरे को लेकर मंदिर में कई खास तैयारियां की गई हैं. इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने भी कई इंतजाम किए हैं. पीएम मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘श्री महाकाल लोक’, इसे जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें News1इंडिया के साथ….

बाबा महाकाल की नगरी पहुंचने से पहले PM मोदी उत्साहित

देखिए कितनी अलौकिक है बाबा महाकाली की नगरी

पूरे विश्व आकर्षण का केंद्र बनेगा श्री महाकाल लोक

ऐसा रहेगा पीएम का पूरा शेड्यूल

जानिए इस प्रोजेक्ट में और क्या खास

इस परियोजना के तहत, महाकाल पथ में 108 स्तंभ (स्तंभ) हैं जो भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप (नृत्य रूप) का प्रतिनिधित्व करते हैं. महाकाल पथ के किनारे भगवान शिव के जीवन को दर्शाने वाली कई धार्मिक मूर्तियां स्थापित की गई हैं. पथ के साथ भित्ति चित्र शिव पुराण की कहानियों पर आधारित हैं, जिसमें सृजन कार्य, गणेश का जन्म, सती और दक्ष की कहानियां आदि शामिल हैं. इसके अलावा 2.5 हेक्टेयर में फैला प्लाजा क्षेत्र कमल के तालाब से घिरा हुआ है और इसमें एक फव्वारे के साथ शिव की एक मूर्ति है. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सर्विलांस कैमरों की मदद से पूरे परिसर की निगरानी की जाएगी.

बाबा की नगरी की अनुमानित लागत

श्री महाकाल लोक की अनुमानित लागत लगभग 856 करोड़ रुपये है श्री महाकाल लोक पहुंचने के लिये चार भुजाओं वाले महाकाल ओवर ब्रिज से होकर त्रिवेणी संग्रहालय जाना होगा. संग्रहालय के ठीक सामने लगभग 450 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पार्किंग शेड के ऊपर सोलर पैनल लगाये गये हैं. उज्जैन में बना 900 मीटर से अधिक लंबा श्री महाकाल लोक भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है. दो राजसी प्रवेश द्वार- नन्दी द्वार और पिनाक द्वार थोड़ी-थोड़ी दूरी पर श्री महाकाल लोक के शुरूआती बिन्दु पर बनाये गये हैं, जो प्राचीन मन्दिर के प्रवेश द्वार तक जाते हैं.

इसे भी पढ़ें – सज गया है भगवान महाकालेश्वर का आंगन, PM Modi मंगलवार को करेंगे ‘श्री महाकाल लोक’ का लोकार्पण

Exit mobile version