PM Modi Update: देवघर के बाद PM Modi पहुँचे पटना, बिहार विधानसभा में पहुँचने वाले पहले प्रधानमंत्री बने

PM Modi Update: झारखंड में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम बिहार पहुँच गए हैं. बिहार की राजधानी पटना में वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में पहुंच चुके हैं. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका भव्य स्वागत किया और कहा की,  ‘हम प्रधानमंत्री का स्वागत करते हैं और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की, ‘यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा परिसर में आया है. यह कोई सामान्य बात नहीं है, लोक इसे याद रखेंगा.

इसी के साथ ही आपको बता दे की इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड पहुंचे थे. पीएम मोदी ने झारखंड के देवघर में ‘देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का उद्घाटन किया और इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

पीएम मोदी ने यहां 16 हजार, 800 रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. उन्होंने देवघर एम्स में इन-पेशेंट विभाग और ऑपरेशन थिएटर सेवाएं राज्य की जनता को समर्पित कीं. इसके बाद उन्होंने देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी की.

Exit mobile version