नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भूटान यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लालकिले के पास हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी।
दरअसल, बीते सोमवार को भारत की राजधानी दिल्ली में कार के अंदर विस्फोट हुआ। जिसके चलते दस लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 से अधिक नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को एलएनपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी भूटान यात्रा से नई दिल्ली लौटे और सीएम अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।
घायलों से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने खुलकर बात की। उनका हालचाल जाना। कहा, ’इस साजिश के पीछे जो लोग हैं उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, दो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि भूटान दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने का निर्णय लिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस आनन-फानन में अस्पताल के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दिया गया।
बता दें कि दिल्ली के लाल किला के पास हुए आतंकी विस्फोट में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, हरियाणा नंबर की आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ था। इस कार में आतंकी डॉ. उमर नबी सवार था। कार में ब्लास्ट होने के बाद आसपास के वाहन भी चपेट में आ गए थे। फिलहाल दिल्ली ब्लास्ट की जांच एनआईए कर रही है।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी शाम को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की बैठक करेंगे। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस घटना का ब्योरा रखेंगे। इसके बाद विस्फोटक से जुड़ी बाकी जानकारियां सार्वजनिक की जा सकती हैं। फिलहाल दिल्ली विस्फोट के तार जैश से जुड़े बताए जा रहे हैं। पूरे देश में पुलिस और खूफिया ऑपरेशन चलाए हुए हैं। अभी तक एक दर्जन से अधिक संदिग्ध लोग पकड़े गए हैं। पांच डॉक्टर्स भी दबोचे गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले की पीछे पाक में बैठे आतंकियों ने रची है।
