Rozgar Mela: 71 हजार युवाओं की चमकेगी किस्मत, 13 अप्रैल को PM Modi सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत बृहस्पतिवार को करीब 71, 000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित भी करेंगे। बता दें कि रोजगार मेला केंद्र की सरकार की ओर से शुरू की गई एक पहल है, ताकि ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। रोजगार मेले के तहत कई विभागों में चयन किए गए युवाओं को ऑफर लेटर दिए जाएंगे।

इन पदों पर होगी नियुक्त युवाओं की भर्ती

PMO ने कहा कि देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल सह टिक्ट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स, PA, MTS जैसे विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा।

नवनियुक्त कर्मियों तो कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्‍थल पर नैतिकता, सत्‍यनिष्‍ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं।

Exit mobile version