मोबाइल बैन: यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने बहुत ही क्रिएटिव तरीके से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बार-बार उनका फोन बज रहा है. ऋषि सुनक ने वीडियो के जरिए से यह दिखाना चाहते है कि मोबाइल के वजह से क्लासरूम में पढ़ाई के दौरान किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
ब्रिटेन के स्कूलों में मोबाइल पर लगा बैन
मोबाइल फोन की लत लगने से होने वाली दिक्कतों से परेशान होकर ब्रिटेन ने स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है. ब्रिटेन के इस फैसले से कई देशों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और इसका ऐलान कर दिया है. वीडियो बहुत ही क्रिएटिव तरीके से बनाकर शेयर किया गया है.
ऋषि सुनक ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट
https://twitter.com/RishiSunak/status/1759594129955180883
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बार-बार उनका मोबाइल फोन बज रहा है. पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) इस वीडियो से यह दिखाने का प्रयास कर रहे है कि मोबाइल की वजह से स्कूलों में किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वीडियो में आप देख सकते है कि वह बार-बार बात करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बीच में उनका फोन बार-बार बज उठता है. कई बार फोन के बजने के बाद ऋषि सुनक फोन को जेब से बाहर निकालकर बगल में रख देते हैं और फिर कहते हैं कि देखिए यह कितने निराशाजनक बात है.