PNB: कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, एक ही खाते में 10 बार टेबलेट के पैसे हुए ट्रांसफर

Haridwar News: हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही का मामला सामने आया हैं। बता दें की बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा शिक्षा विभाग और स्कूली छात्रों को भुगतना पड़ रहा हैं। छात्रों को टेबलेट खरीदने के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली धनराशि के बैंक खातों में ट्रांसफर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। जिसमें पीएनबी की रोशनाबाद ब्रांच के कर्मचारियों ने कुछ छात्रों के एक ही बैंक खाते में 10 बार टेबलेट का पैसा ट्रांसफर कर दिया और कुछ छात्रों को पैसा मिल ही नहीं पाया है।

हालांकि बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी मिलने पर तुरंत पैसे ट्रांसफर की प्रक्रिया को रोका गया और गलत भुगतान की रिकवरी भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल मामले में बैंक के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि काफी हद तक छात्रों के खातों में पैसा पहुंच चुका है।

Exit mobile version