आज होगा भारत में POCO X5 PRO 5G लॉन्च, जानें कीमत

POCO X5 PRO 5G SMARTPHONE IN HINDI

Poco कंपनी भारतीय मार्केट में अपने नये स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अपने इस नए हैंडसेट को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर पेश करेगी  बता दें इस स्मार्टफोन को आप सभी POCO X5 PRO 5G SMARTPHONE  के नाम से जान सकते है।

POCO X5 PRO 5G SMARTPHONE की कीमत

कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को किफायती दाम में मार्केट में उतारा है। इच्छुक ग्राहक स्मार्टफोन की खरीदी ऑनलाइन माध्यम फ्लिपकार्ट से कर सकते है। बता दें इसे कंपनी ने 22,999 रूपये की कीमत में तय कर मार्केट में उतारा है। इस तय कीमत पर इच्छुक ग्राहक स्मार्टफोन की खरीदी आसानी से कर सकते है। बात करें इस पर चल रहे ऑफर की तो बता दें यदी आप फोन की खरीदी एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन करते है, तो इस पर ग्राहक को 10 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया जा रहा है।  साथ ही फ्लिपकार्ट द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड पर खरीदी करने पर आपको 5 प्रतिशत तक की छूट इस स्मार्टऱफोन पर दी जा रही है। इस हैंडसेट को ग्राहक सिंगल स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन 6जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ मार्केट में पेश किया गया है।

POCO X5 PRO 5G स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version