अयोध्या के सरयू तट पर पहुंचा विदेशी यात्री, युवक को देखकर सतर्क हुई पुलिस

राम नगरी में भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। जिसके कारण पूरी दुनिया की नजर अयोध्या पर टिकी हुई है और वहीं आतंकी संगठनों के द्वारा भी अयोध्या को कई बार दहलाने की कोशिश की जा चुकी है. जिसको देखते हुए राम जन्मभूमि परिसर सहित राम नगरी अयोध्या की सुरक्षा हमेशा संवेदनशील बनी हुई है। लेकिन आज जब सरयू तट स्थित रामकथा के पास फ्रांस की वाहन लेकर अयोध्या पहुंचने की सुचना मिली तो विदेशी नागरिक को लेकर सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच पड़ताल कि।

सरयू तट वैन में बैठे देखकर सतर्क हुई पुलिस

दरसल अयोध्या राम कथा पार्क के पास एक विदेशी नागरिक के काफी घंटों से बैठे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा अधिकारियों व खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और विदेशी नागरिक से पूछताछ भी की . उसके पासपोर्ट व वीजा को भी बेरिफाई किया गया। जिसकी पहंचान फ्रांस के Vincent pierre marcel georges के रूप में हुई। दौरान विदेशी नागरिकों के सम्मान का ध्यान रखते हुए तो वहीं इसके द्वारा लाई गई वैन को भी देखा गया। इस दौरान सुरक्षा संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा बंद कमरे में पूछताछ की गई। लगभग 1 घंटे से अधिक पूछताछ के बाद विदेशी यात्री को छोड़ दिया गया।

भारत भ्रमण कर रहा फ्रांस का NRI

अयोध्या सीओ राजेश तिवारी के मुताबिक विदेशी यात्री फ्रांस के रहने वाला है जो पिछले महीनों से कई देशों का भ्रमण कर भारत पहुंचा। आज यह यात्री अयोध्या पहुंचा था जहां सरयू तट स्थित राम कथा पार्क के पास अपने वाहन को खड़ा कर आराम कर रहा था। वही बताया कि इस यात्री के पास एक वैन है। जिसमे सोने रहने की व्यवस्था है। जिससे होटल का खर्च आदि से बचा जा सके। कहा कि संदिग्ध होने की सूचना मिली थी जिसको लेकर खुफिया अधिकारियों के द्वारा पूछताछ भी किया गया है। यह सिर्फ भारत भ्रमण पर निकला हुआ कल ख़ुशी नगर और गोरखपुर के रास्ते नेपाल तक जाएगा।

Exit mobile version