Punjab Election Result 2022: पंजाब दो साल से सबसे ज्यादा सुर्खियों में है जिसकी वजह किसान आंदोलन है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की बेदखली और फिर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में भी पंजाब सुर्ख़ियों में रहा। हालांकि आज इन सबसे इतर चर्चा चुनाव परिणाम की है। शुरुआती रुझान से लग रहा है कि न तो चन्नी चमत्कार दिखा पाए हैं, न कैप्टन को कमान मिली है, केवल भगवंत मान का नाम बढ़ता नज़र आ रहा है।
AAP की राजनीति धीरे धीरे दिल्ली से पंजाब तक पहुंच चुकी है। दिल्ली की बहुमत वाली जीत अब पंजाब में भी देखने को मिल रही है। पार्टी बहुमत के आंकड़े से भी पार निकल गई है ।दूसरे नंबर के लिए कांग्रेस और अकाली दल में टक्कर है, लेकिन दोनों मिलाकर भी आप के आसपास पहुंचती नजर नहीं आ रही हैं।
पंजाब के दिग्गज नेता अपनी सीटों पर पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इनमें CM चरणजीत चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और सुखबीर सिंह बादल शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहर सीट से पीछे चल रहे हैं। CM चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब सीट से पीछे चल रहे हैं।उनके सभी मंत्री भी पिछड़ते नजर आ रहे हैं। अमृतसर ईस्ट सीट से पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
(उज्ज्वल चौधरी)