विधान सभा चुनाव की मतगणना चल रही है जिसमें अभी तक बीजेपी ने 3 राज्यों में जीत हासिल कर ली है और वहीं कांग्रेस तेलंगाना में विजय हुए है। हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) का किसी भी जगह खाता नहीं खुला। बता दें आप पार्टी तीन राज्यों एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ रही थी, जहां उन्हें सिर्फ हार ही प्राप्त हुई।
आम आदमी पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधान सभा चुनाव में खड़ी हुई थी। यहीं नहीं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने कई सारे रैली निकाली और रोड शो भी किए, हालांकि वह इस में कामयाब नहीं हो पाए। इस दैरान केजरीवाल ने मुफ्त बिजली और पानी के साथ शिक्षा का भी वादा किया था, लेकिन इसका जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बता दें इन तीनों राज्यों से आप पार्टी में 200 से ज्याद उम्मीदवार उठे थे लेकिन वह जीत नहीं पाए।
इन राज्यों से इतने उम्मीदवार उठे
आम आदमी पार्टी विधान सभा मतदान के लिए तीनों राज्यों से 200 उम्मीदवार खड़े हुए थे। जिसमें मध्य प्रदेश से 70 से ज्यादा उम्मीदवार थे, तो वहीं छत्तीसगढ़ से 57 उम्मीदार खड़े हुए थे और राजस्थान में 88 उम्मीदवार खड़े हुए थे। लेकिन कई से भी आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल रहा है।
AAP पार्टी को कितने वोट प्राप्त हुए ?
आम आदमी पार्टी सिर्फ तीन राज्यों से विधान सभा चुनाव लड़ रही थी, तेलंगाना में पार्टी ने हाथ नहीं उठाया। इस विधान सभा चुनाव में आप पार्टी को बहुत कम वोट प्राप्त हुए है। मध्य प्रदेश में पार्टी को 0.42 प्रतिशत वोट मिले है, तो वहीं छत्तीसगढ़ में पार्टी को 0.97 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए है। इसके अलावा आप पार्टी को राजस्थान में 0.37 प्रतिशत तक वोट मिला है। जैसे कि आप देख सकते है आप पार्टी को ज्यादा सीटें नहीं मिली है। हालांकि ज्यादातक आप पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई है।
यह भी पढ़े:- JDU के नेता निखिल मंडल ने इंडिया गठबंधन की मांग को लेकर क्या कहा ?