लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने नगर पालिका प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में 8 जिलों में चेयरमैन के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। गौरतलब है कि इस बार यूपी निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। इसी कड़ी में भाजपा ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल जिले नगर पालिका प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा भाजपा ने मुरादाबाद नगर निगम के 80 वार्डों की सूची जारी की है।
- सहारनपुर में चार नगर पालिका सीट हैं- देवबंद से विपिन कुमार, नकुड से शिव कुमार गुप्ता, गंगोह से कविता सैनी, और सरसावा से वर्षा मेधा खटीक
- मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट पर मीनाक्षी स्वरूप प्रत्याशी है, खतौली से उमेश कुमार
- शामली जिले – कांधला से नरेश सैनी, कैराना, सेठपाल सिंह, शामली से अरविंद संघल
- बिजनौर जिले- स्योहारा से विनीत देवरा, चांदपुर से विकास गुप्ता, नूरपुर से एमपी सिंह, किरतपुर देवेंद्र सिंह, नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल, नहटौर से महावीर सैनी शेरकोट से संसार सिंह, धामपुर से लीना सिंघल, नगीला से प्रहलाद कुमार कुशवाह, अफजलगढ़ से खतीजा
- मुरादाबाद जिले – ठाकुरद्वारा सीट से पवन पुष्पद
- रामपुर जिले – टाण्डा से मेहनाज, मिलक से दीक्षा गंगवार, बिलासपुर से चित्रक मित्तल, रामपुर से मुसरेत मुजीव
- संभल जिले की चंदौली से प्रियंका शर्मा और संभल से श्रीमती पारुल शर्मा
- अमरोहा जिले – गजरौली से कमलेश आर्य, हसनपुर से राजपाल सैनी, धनौरा से राजेश सैनी, बछरायू से शुभम शर्मा, बिलारी से ज्योति सिंह, अमरोहा से शशि जैन
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार