बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में क्या कहा?

Bangladesh Crisis:बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी हिंसा जारी है। संसद को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने घटनाओं की जानकारी दी है।

Bangladesh

Bangladesh Protest : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बारे में संसद में जानकारी दी है। विदेश मंत्री ने मंगलवार (06 अगस्त) को राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि हम हालात पर नजर रखे हुए हैं। जनवरी 2024 में हुए चुनावों के बाद से ही बांग्लादेश में तनाव का माहौल है। इसी के चलते जून में छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था।

उन्होंने कहा कि सरकारी इमारतों और बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया है। जुलाई में पूरे महीने हिंसा जारी रही। हमने शांति के जरिए समाधान निकालने का अनुरोध किया। विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे लिए यह चिंता का विषय रहा है कि कई जगहों पर अल्पसंख्यकों की दुकानों और मंदिरों पर हमला किया गया है। अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

‘4 अगस्त को हालात सबसे ज्यादा बिगड़े’

S Jaishankar ने कहा कि बांग्लादेश हमारे बहुत करीब है। वहाँ जनवरी से ही तनाव है। जुन से जुलाई तक हिंसा हुई। हम वहाँ के राजनीतिक दलों से संपर्क करते रहे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बांग्लादेश में परिस्थितियां इतनी बदल गईं कि हसीना को इस्तीफा देना पड़ा। 4 अगस्त को हालात सबसे खराब हुए। अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले वहां सबसे बड़ी चिंता हैं।

शेख हसीना फिलहाल (कुछ समय के लिए) भारत में हैं। हम भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं। कई छात्र वापस लौट आए हैं। हमारा दूतावास सक्रिय है। हमें उम्मीद है कि वहां की सरकार हमारे नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराएगी। अल्पसंख्यकों पर हमले चिंता का विषय हैं। हम बांग्लादेश के संपर्क में हैं।”

मुस्लिम बहुल Bangladesh में हिंदुओं और मंदिरों पर क्यों मंडराने लगा है खतरा ? जानें इस खास रिपोर्ट में

सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री ने क्या कहा?

इसके अलावा जयशंकर ने सभी दलों के नेताओं को हिंसा प्रभावित देश के हालात और इस स्थिति के संभावित सुरक्षा, आर्थिक और कूटनीतिक परिणामों से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्री ने अपदस्थ नेता का समर्थन करने के लिए बांग्लादेश में नई सरकार के साथ संघर्ष को कम करने की केंद्र की योजना पर चर्चा की।

जयशंकर ने कथित तौर पर सांसदों से कहा, “यह मौजूदा स्थिति है। सरकार सही समय पर उचित कार्रवाई करेगी।” जयशंकर ने कहा कि वह शेख हसीना को केंद्र को उनके भविष्य के कदम के बारे में बताने के लिए समय देना चाहते हैं। वह फिलहाल दिल्ली में हैं।

Exit mobile version